Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान- यूपी मे 15 साल मे जिन लोगो ने काम नही किया वो हमारी सरकार 1 साल मे किया, द्वाबा मे मक्के के प्रमाणित बीज बोने के बाद भी फसल मे दाने नही निकलने के प्रश्न पर बताया कि मक्के की खेती को हम प्रमोट कर रहे है, उसके लिये हम अच्छे बीज का प्रबन्ध कर रहै है, संकर मक्के को लगाने के लिये किसानो को 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान देंगे, अखिलेश यादव का आरोप है कि एटीएम के पैसे बीजेपी वाले निकालकर लोक सभा चुनाव मे खर्च करेंगे, इस पर बताया कि ये तकनीकी अखिलेश जी के पास ही है कि जनता का पैसा वो कैसे निकाल लिया करते थे, कैसे वो लोग सिंचाई परियोजनाओ के पैसे को वो लोग खा गये, गरीबो और किसानो को मिलने वाले सब्सीडी को कैसे खा गये ये अखिलेश यादव ही बेहतर तरीके से बता सकते है, भारतीय जनता पार्टी के पास उतना समय नही है इन सबके लिये, किसानो के आत्महत्या के सवाल पर भडकते हुये बोला कि आप मुझे बताईये कि प्रदेश मे किस जगह आत्महत्या किया है किसान, एनसीआरबी के रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुये कहा कि बलिया मे किस जगह आत्महत्या किया है किसान बताईये ?, ये बात यूपीए के जमाने मे होती थी महाराष्ट्र मे जो मौत होती थी सपा के जमाने मे बुन्देलखण्ड मे जो मौत होती थी उसका सहारा मत लिजिये, हमारी सरकार पहली बार 195 रुपये प्रति कुन्तल गेहूं का रेट दे रही है, पहली बार दलहनी फसलो की भी खरीदारी की व्यवस्था की गयी है, जो 50 सालो के भीतर कांग्रेस के लोगो ने नही किया वो हम कर रहे है, 5 बार पिता व पुत्र मुलायम सिंह व अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री रहे जो किसानो को अपना हिमायती कहते रहे उन्होने जो काम नही किया वो काम हम लोगो ने 1 साल के भीतर कर दिया, पहली बार हमारी सरकार 3 दिनो के भीतर किसानो के खाते मे पैसा भेजने की व्यवस्था किया है, मोदी जी की प्रतावित चीन यात्रा पर बताया ये 2 देशो का राष्ट्रीय मामला है भारत सरकार और चीन सरकार अपने-अपने एजेंडे तय करती है वो विषय राज्य सरकार का नही है और ऐसे संवेदनशील विषय पर जो उससे सम्बन्धित है वही उस पर विचार रखेंगे ।इस पर मै कुछ नही कहेंगे, मन की बात मे पीएम ने कहां है कि हमने फसलो की आमदनी को दूना करने का फैसला किया है, किसानो की बार-बार मांग होती रही कि स्वामीनाथन कमेटी के रिपोर्ट को लागू किया जाय लेकिन, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को कांग्रेस दबा करके बैठी रही।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान- यूपी मे 15 साल मे जिन लोगो ने काम नही किया वो हमारी सरकार 1 साल मे किया, संकर मक्के को लगाने के लिये किसानो को 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान देंगे।

Related posts

अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक किया शुभारम्भ

Short News Desk
6 years ago

क्रिकेट के मैदान से निकल कर साईकिल पर सवार हुए प्रवीण कुमार!

Rupesh Rawat
8 years ago

चंदौली: नामकरण समारोह में शामिल होंगे दिग्गज, कमिश्नर ने किया निरीक्षण

Shani Mishra
6 years ago
Exit mobile version