खस्ताहाल सड़कें दे रही खुलेआम दुर्घटनाओं को निमंत्रण, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनते ही प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया गया था।
इसी क्रम में जनपद फतेहपुर की सड़कों को भी गड्ढा मुक्त अभियान के तहत कुछ हद तक गड्ढा मुक्त कर दिया गया था परंतु अब तो जिले की अधिकतम सड़के पुनः गड्ढा युक्त हो चुकी हैं बात की जाए अगर जनपद की गड्ढा युक्त सड़कों की तो बाँदा-सागर मार्ग का नाम स्वतः ही जुबान पर आ जाता है ये सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि वाहन तो दूर पैदल भी चलना इस रोड पर दूभर हो चुका है और इसी रोड पर सबसे अधिक ट्रक चलते हैं। रोड में गड्ढे हो जाने के कारण अक्सर इस रोड में दुर्घटनाएं होती रही हैं और फिर भी जिला प्रशासन थोड़ा बहुत ईंट-मिट्टी डलवा कर अपनी जिम्मेदारियों से इति श्री करता रहा है।आज इस रोड के ये हाल हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जबकि अभी तो ढंग से बरसात हुई भी नहीं है। इस रोड पर स्कूली वाहनों से बच्चे जब जाते हैं तो उनके घर वालों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ़ देखी जा सकती हैं। लेकिन प्रशासन अभी तक इस रोड की मरम्मत के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर सका है। क्या कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही प्रशासन की नींद खुलेगी।