- चित्रकूट पुलिस की एक और नेक पहल से आज जनमानस के बीच खाकी ने सबके दिलों मे जगह बनाईं है
- कहते हैं शिक्षा से बढ़कर बड़ा कोई दूसरा पुण्य कार्य नही होता,
- इसी क्रम में अपनी ही मुहीम को आगे बढ़ाते हुए खाकी ने आज कोमल पुत्री रामदीन जिसने गरीबी के कारण पढ़ाई बन्द कर दी थी उसका राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में एडमिशन करवाया.
- पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा की तरफ से आर्थिक मदद देकर खाकी ने पुनः सबका दिल जीत लिया.
- इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष मानिकपुर अपनी टीम के साथ महाविद्यालय पहुंचे.
- प्राचार्य दुर्गेश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कोमल को पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की.
- कोमल की पढाई के दौरान आवश्यक सभी किताबें कालेज प्रशासन निःशुल्क उपबल्ध कराएगा.
- कोमल वही बच्ची है जिसकी पढ़ाई का पूरा खर्चा चित्रकूट पुलिस ने उठाने का संकल्प लिया है.
- कोमल अब फिर से पढ़ाई शुरू कर सकेगी.
- अगर समाज मे मौजूद सभी जिम्मेदार लोग ऐसी ही मुहीम को अपनाकर कार्य शुरू करें तो निःसन्देह कोई भी बच्चा पढाई से दूर नही रहेगा.