खनन माफियाओ के आगे पुलिस लाचार हो गयी है. अवैध खनन रोकने पर गोलिया खानी पड़ रही हैं. 10 दिन बाद भी खान निरीक्षक को नही दिला पाई न्याय, खान निरीक्षक विनीत सिंह को खनन माफियाओ ने मारी गोली. घेरा बन्दी कर किये थे फायरिंग. बाल बाल बचा खनन अधिकारी. रौनापार थाने मे दर्ज है एफआईआर . 8 के खिलाफ मुकदमा. कोई गिरफ्तारी नही. गोरखपुर-आजमगढ़ बार्डर पर घाघरा की तलहटी मे हो रहा बम्पर अवैध खनन. दोनो जिलो की पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन. हर रोज निकाला जा रहा लाखो का अवैध बालू. मोटी रकम और राजनितिक पहुच के आगे नतमस्तक पुलिस प्रशासन. घटना के 10 दिन बाद भी कोई गिरफ्तारी नही. आखिर खनन माफियाओ को कौन बचा रहा? जिम्मेदार अधिकारियो पर कब होगा एक्शन. एसपी अवैध खनन पर आंखो मे बांधे है पट्टी।