गन्ना किसानों का तय समय में भुगतान करें-सुरेश राणा
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नए कैबिनेट मंत्री पूरी तरह से एक्शन में आ चुके हैं।प्रदेश के लगभग सभी महत्वपूर्ण विभाग मंत्रियों में बुधवार को बाटें जा चुका है। इसके बाद गुरूवार को सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग में औचक पहुंच कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही अपने विभाग के अधिकारियों को स्वच्छता और काम के प्रतिबद्धता की शपथ भी दिलाई।
गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत
- गन्ना विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बुधवार को पदभार संभाला लिया है।
- इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की।
- उन्होंने इस दौरान गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर अधिकारियों से सवाल किए।
- इसके बाद सुरेश राणा ने निर्देश दिए कि तय समय के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान किया जाए।
- बता दें कि बीजेपी ने चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र में गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया था।
- इसमें सरकार बनने पर 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान करने की बात कही गई थी।
- साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों में इस जिक्र किया था।
- अब सरकार बनने के बाद कैबिनेट मंत्री सभी वादों को पूरा करने की कवायद में जुटे हुए हैं।