गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में पूर्ण प्रतिबन्ध के बावजूद भी डीजे चलाने का आरोप । मथुरा,गोवर्धन इन दिनों मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है, जँहा लाखो भक्त परिक्रमा लगा रहे है वहीं कुछ लोग प्याऊ पिलाने वाले लोगों पर बिना परमिशन के परिक्रमा मार्ग में गाने व डीजे बजाने का आरोप है
जिसकी वजह से परिक्रमा मार्ग बाधित भी हो रहा है ये मामला गोवर्धन में लगने वाले करोड़ी मेला में परिक्रमा मार्ग स्थित जतीपुरा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग नोएडा वाली धर्मशाला के समीप का है जहां राजस्थान के लोगो द्वारा प्याऊ की आड़ में डांस कराया जा रहा है जबकि प्रशासन द्वारा डांस व डीजे इस मेला क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबन्धित है इसके लिए मेला प्रसाशन ने पुख्ता इंतजाम भी किये थे लेकिन पुख्ता इंतजाम के बाबजूद भी जगह जगह पूरे परिक्रमा मार्ग में रात्रि से डीजे और डांस प्रारम्भ हो जाते है लगता है कि इन डांस के चलते पुजारियों को प्रसाशन का खौफ ही ना हो इन कार्यक्रमो से माहौल ही नही बल्कि संस्कृति पर भी प्रभाव पड़ रहा है जबकि पूरे परिक्रमा मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है और पूरे परिक्रमा मार्ग की सीसीटीवी कैमरो से निगरानी की जा रही है । अब देखना यह होगा कि प्रशासन द्वारा यह कार्यक्रम बंद कराए जाते है या फिर मुड़िया मेला में ऐसे ही अनुशासनहीनता चलती रहती हैं ।