चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 01 अदद अवैध तमंचा 02 कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना मल्हीपुर श्री वकील पाण्डेय के निर्देशन में चौकी प्रभारी गिरण्ट श्री राजीव मिश्रा, चौकी प्रभारी बदला श्री अरविन्द कुमार मिश्रा, का0 गजानन पाठक, का0 श्याम नरायन यादव, का0 विश्वनाथ यादव क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे
देवरनिया नहर पुल के पास एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख कर भागने कि कोशिश करने लगे। चौकी प्रभारी गिरण्ट व चौकी प्रभारी बदला फोर्स के द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। पूछ-ताछ व तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से एक देशी तमंचा व 2 कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम जाबिर पुत्र मनसब खां ग्राम आला गांव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती बताया। मोटरसाइकिल जिसे जाबिर चला रहा था उसके कागजात उसके पास नही मिले। कड़ाई से पूछताछ करने पर गाड़ी के बारे मे बताया कि इस गाड़ी को मैंने जनपद गोण्डा के सरकारी अस्पताल के सामने से चोरी करके लाया हूँ। एक और चोरी की गाड़ी घर पर होने की बात भी स्वीकारी । जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। बरामद चोरी की गाड़ी का न0 UP 55 X 8899 (हीरो स्पलेंडर प्लस) व UP 40 J 6871 (हीरो होण्डा स्पलेंडर प्लस) है। इस सम्बन्ध में आज दि0 05.08.2018 को थाना मल्हीपुर में मु0अ0सं0 186/18 धारा 41/411 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 187/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया।