- जनपद के जल प्रपातों पर नही है सुरक्षा व्यवस्था ।
- जनपद में आधा दर्जन से अधिक है जल प्रपात ।
- हर वर्ष बरसात में होती है भीड़ ।
- दूर दूर से पर्यटकों को लुभाती है जनपद के जल प्रपात ।
- हर वर्ष होती है घटनाएं होने का आरोप ।
- हरवर्ष तैयार होता है सुरक्षा का खाका ।
- रात गयी बात गयी की तर्ज पर काम करते है जनपद के अधिकारी ।
- डूबने, बहने और पहाड़ो पार्स सैलानियों के गिरने की होती है घटनाये ।
- बिना किसी घटना के सुध नही लेता जिला प्रसासन ।
- विलढम् फाल, टांडा फाल, सिद्धनाथ दरी, लखनिया दरी जैसे अनोखे जल प्रपात पर नही जय सुरक्षा ।