- मुहीम रंग लाई.. रीना के चेहरे पर आई इस हंसी का कोई मोल नही ।
- आखिर मुहीम रंग लाई और जिला प्रशासन द्वारा रीना को ट्राईसाईकिल प्रदान की गई ।
- आज जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर एवं जिले के अन्य आला अफसरों द्वारा रीना के हाथों में उसके सपनों की चाभी सौंपी गई ।
- मनोज कुमार तिवारी जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद क्योंकि आपकी शेयर की गई एक तस्वीर ने रीना के जोश को दुगुना कर दिया ।
- आज दिल भावुक है क्योंकि रीना जैसे न जाने कितने बच्चे आज भी मदद के इंतजार में घर मे बैठे हैं और स्कूल नही जा पा रहे है।
- रीना का जोश और उसका पढाई के प्रति लगाव अदभुत है।
- ऐसे सभी बच्चो के लिए रीना प्रेरणा है ।
- रीना ने ट्राइसाइकिल पाने के बाद मुस्कुराते हुए कहा – “थैंक्यू डीएम सर” ?