रेल सुरक्षा बल झाँसी स्टेशन पर भरा पानी-निकलने में हो रही परेशानी, जहाँ झाँसी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल 24 घण्टे अपनी नजरें बनाए रखती है।
जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े लेकिन आज महज 30 मिनट की बारिश में ही रेलवे सुरक्षा बल के थाने पर पानी भर गया ,रेल सुरक्षा बल का स्टाफ पानी से निकलने को मजबूर है यहाँ महज थोड़ी सी बारिश से जल भराव की स्थिति गम्भीर हो जाती है लेकिन रेलवे विभाग कई बार शिकायत करने के बाबजूद भी इस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप। कभी कभी तेज बारिश के चलते रेल सुरक्षा बल के जवानों और आने जाने वाले लोगो को जूते हाथ मे लेकर अपनी पेंट ऊपर करके भी निकलना पड़ता है।अब यह देखना होगा कि रेलवे रेल सुरक्षा बल की ओर ध्यान देता है या यूं ही पानी-पानी बना रहेगा।