Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रदेश के सभी विद्यालय नियमित चले, 220 दिन पढ़ाई हो, शिक्षकों की उपस्थिति 100 फीसदी हो, पठन पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करे अधिकारी, निजी स्कूलों में नियंत्रण फीस शुल्क लागू हो, शुल्क नियंत्रण को लेकर सभी अधिकारी खुद ध्यान दे, जो नियम है उसका पालन हो, सभी कालेज में प्रिंसिपल से बैठक करे, फीस को लेकर अभिभावक का शोषण किसी हाल में ना हो, मॉडल स्कूलों के साथ बहुसंख्यक कालेज पर भी अधिकारी ध्यान दे, क्लास 6, 9, 11 के सभी बच्चो को आधार से लिंक करे, ताकि उसकी जानकारी हो सके, इसबार बड़ी संख्या में फर्जी छात्र पकड़े गए थे, सभी कालेज में 5 करोड़ फर्नीचर के लिए बजट दिया गया है, वाई फाई, इंटरनेट की व्यवस्था सभी में लागू हो, समय से कोर्स पूरा हो, इस अप्रैल में बोर्ड रिजल्ट आना है, सभी अधिकारी इसका ध्यान रखे, जो महापुरुषों की छुट्टी रदद् की गई है उस दिन सभी स्कूलों में संगोश्ठी और चर्चा कार्यक्रम हो, जहा टीचर नही उसकी कमी दूर की गई है अच्छे वातावरण में पढ़ाई हो, छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य हो, encert की किताबो की व्यवस्था लागू हो, इस बार गाइड लेना अनिवार्य नही है जो दबाव डालेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, कोई भी जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों की कोई भर्ती नही करेगा, नई भर्ती होने तक रिटायर्ड कर्मचारियी से काम लेंगे, गुणवत्ता परक शिक्षा, स्वक्ष शिक्षक की नीति पर काम होगा, 1 मई से 15 मई तक कालेज के शिक्षकों की समस्याए अधिकारी कलेक्ट करे, पिछली बार जो समस्याए आई थी उनका निदान किया गया, शिक्षक के भुगतान को लेकर सभी अधिकारी कालेज के प्रिंसिपल से वार्ता करे, सभी शिक्षकों का On line अब स्थान्तरण होगा, जहा रिक्त पद है या जरूरत है वहा स्थान्तरण किया जायेगा, 10 मई होगी स्थानातरण की अंतिम तिथि।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान- अधिकारियों को दिए निर्देश, प्रदेश के सभी विद्यालय नियमित चले, 220 दिन पढ़ाई हो, शिक्षकों की उपस्थिति 100 फीसदी हो, निजी स्कूलों में नियंत्रण फीस शुल्क लागू हो।

Related posts

निकाय चुनाव: डिप्टी CM- मेयर प्रत्याशी ने किया मतदान

Divyang Dixit
7 years ago

कट्टरपंथी मुल्ला शरीयत का सहारा लेकर फतवे दे रहे: वसीम रिजवी

Bharat Sharma
7 years ago

बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस कर नव-निर्वाचित CM पर बोला हमला!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version