- बीआरडी ऑक्सीजन काण्ड के बाद चर्चा में आये डॉ कफील की लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- 10 जून को डॉ कफील के भाई कासिफ जमील को गोली लगी थी।
- बताया कि गोरखनाथ मंदिर से सिर्फ 500 मीटर दूरी पर मेरे भाई के ऊपर हमला किया गया था।
- जिसपे पुलिस ने कहा था कि 48 घंटे में पकड़ लेंगे मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
- जो पुलिस वाले जांच कर रहे है वही हमलावरों के साथ मिले हुए हैं।
- 2 हमलावरों ने उनकी पीठ पर एक गोली मारी, दोनों हमलावर स्कूटी सवार थे।
- पुलिस ने कहा कि पहले मीडिया को बताया गया फिर पुलिस को, लेकिन ये सरासर गलत है।
- जब कि एसएसपी शलभ को मेरे भाई ने खुद काल करके बताया था जिसकी कॉल डिटेल हमारे पास है।
- कमलेश पासवान, सतीश नंगलिया नुमान पुत्र इमाम हुसैन और निकहत आरा के षड्यंत्र पर मेरे भाई पर हमला किया गया।