- बीआरडी ऑक्सीजन काण्ड के बाद चर्चा में आये डॉ कफील की लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- 10 जून को डॉ कफील के भाई कासिफ जमील को गोली लगी थी।
- बताया कि गोरखनाथ मंदिर से सिर्फ 500 मीटर दूरी पर मेरे भाई के ऊपर हमला किया गया था।
- जिसपे पुलिस ने कहा था कि 48 घंटे में पकड़ लेंगे मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
- जो पुलिस वाले जांच कर रहे है वही हमलावरों के साथ मिले हुए हैं।
- 2 हमलावरों ने उनकी पीठ पर एक गोली मारी, दोनों हमलावर स्कूटी सवार थे।
- पुलिस ने कहा कि पहले मीडिया को बताया गया फिर पुलिस को, लेकिन ये सरासर गलत है।
- जब कि एसएसपी शलभ को मेरे भाई ने खुद काल करके बताया था जिसकी कॉल डिटेल हमारे पास है।
- कमलेश पासवान, सतीश नंगलिया नुमान पुत्र इमाम हुसैन और निकहत आरा के षड्यंत्र पर मेरे भाई पर हमला किया गया।
डॉ कफील ने कमलेश पासवान पर लगाया भाई पर जानलेवा हमले का आरोप

डॉ कफील ने भाई पर जानलेवा हमले का लगाया कमलेश पासवान पर आरोप