नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश -उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं की बिसौली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी का कारोबार करने का व्यापार करने का आरोप।
आपको बता दे कि बदायूं की बिसौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर असली सोना बताकर नकली बेचने वाले एक ऐसे गिरोह के पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के सात सदस्यों को पकड़ा है, जो यह कारोबार बड़े पैमाने पर बड़े शातिराना अंदाज में धोखाधड़ी करता है। बदायूं पुलिस अभी पूरे गिरोह का पता लगाने में जुट गई है, पुलिस के मुताबिक एक किलो दो सौ,तीस ग्राम नकली सोना गिरोह के सात सदस्यों से बरामद किया है
साथ ही सोने के चार दाने असली सोने के व दस हजार नगद रूपये पांच मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के एक तमंचा 12 बोर एक पेटी व चार जिन्दा कारतूस 03 चाकू भी आरोपियों से बरामद हुए है। पुलिस पूछताछ में उक्त आरोपियों ने अपने नाम व पते रमेश पुत्र वासुवा सपेरे निवासी गांव मुडमाल जाजपुर रोड थाना जाजपुर उड़ीसा,एकटेश पुत्र गंगाराम प्रधान सपेरे निवासी गांव राबना थाना जनपद जाजपुर,रविंद्र पुत्र डोन्डो प्रधान सपेरे गांव मुडमाल जाजपुर ,संजय पुत्र भैरव वावरिया निवासी गांव गुलबख्श थाना काशीपुर जनपद पुरिलया पश्चिम बंगाल, राव प्रधान पुत्र कठिया प्रधान ग्राम मुडमाल जाजपुर उड़ीसा, सुदर्शन महाली पुत्र लखन महाली गांव फाथरिया वोडा थाना काशीपुर जनपद पुरिलया पश्चिम बंगाल व गोविंद पुत्र परशुराम सपेरे निवासी गांव मुडमाल जनपद जाजपुर उड़ीसा को गिरफ्तार किया है।
उक्त गिरोह अपने काम को अंजाम देते थे अन्य जनपदों में यह लोग को शिकार कैसे बनाते थे,यह पहले असली सोना दिखाकर लोगों को विश्वास में लेकर फिर नकली सोना बेचकर फरार हो जाते थे और नकली सोने को कम दामों में क्रय-विक्रय का धन्धा बनाकर बड़े पैमाने पर काम बडे शातिर अन्दाज में किया करते थे,एसएसपी ने पूरे मामले की कोतवाली बिसौली पहुंचकर मीडिया को जानकारी दी।