- बारिश में आलमबाग बस टर्मिनल की टपकी छत, गिरी सीलिंग भाग खड़े हुए अफसर।
- करोड़ों रुपये की लागत से तैयार आलमबाग बस टर्मिनल की छत पहली बारिश में टपकने लगी।
- बारिश का पानी लगातार टपकने से कार्यालय में पानी घुस गया।
- देखते-देखते पूरे कार्यालय में पानी फैल गया।
- यह नजारा देख अफसर कुर्सी छोड़ भाग खड़े हुए।
- आनन-फानन में सफाई कर्मी बुलाकर पानी को बाहर निकाला गया।
- इससे काफी देर तक कार्यालय में अफरा-तफरी का महौल रहा।
- और विभागीय कामकाज ठप रहा।
- बुधवार शाम चंद मिनट की बारिश ने आलमबाग बस टर्मिनल की पोल खोल दी।
- छत पर बारिश का पानी बस टर्मिनल के द्वितीय फ्लोर पर पहुंच गया।
- जहां आलमबाग डिपो के एआरएम का कमरे में पानी घुस गया।
- इसके अलावा स्टेशन इंचार्ज, डियूटी रूम, ईटीएम रूम में पानी ही पानी नजर आने लगा।
- बस टर्मिनल के मुख्य गेट पर लगा सामानों की जांच करने वाला स्कैनर के ऊपर की सीलिंग गिर गई।
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Lucknow News
फर्रुखाबाद: नहीं किये गये ठोस इंतजाम, बाढ़ में डूब सकते हैं कई गाँव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें