- तन्वी सेठ और उनके पति अनस सिद्दीकी के पासपोर्ट प्रकरण को लेकर मुस्लिम कारसेवक मंच ने बयान जारी किया है।
- कहा है कि सरकार के द्वारा प्रकरण में की गई कार्रवाई लव जेहाद को बढ़ावा देती है।
- ईमानदार अधिकारी विकास मिश्रा को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करने के बजाय सरकार ने अपमानित कर तबादला किया।
- सरकार ने अगर अपनी कार्रवाई वापस न ली तो मुस्लिम कारसेवक मंच पासपोर्ट कार्यालय पर धरना देगा।
पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का कार्य सराहनीयः मुस्लिम कारसेवक मंच
![पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का कार्य सराहनीयः मुस्लिम कारसेवक मंच](https://uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/WhatsApp-Image-2018-06-23-at-2.52.38-PM-copy.jpeg-1024x671.jpg)
पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का कार्य सराहनीयः मुस्लिम कारसेवक मंच