भले ही आला अधिकारी लाख कोशिश कर लें लेकिन पुलिसवाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
- ताजा मामला यूपी के हापुड़ जिले का है यहां पुलिस का वायरलेस सेट एक युवक के पास मिलने से हड़कंप मच गया।
- हालाकि यह तस्वीर जब uttarpradesh.org के संवाददाता के कैमरे में कैद हो गई।
- इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी तरह-तरह के बहाने बनाकर बयान देने में जुट गए हैं।
- फिलहाल कुछ भी हो लेकिन इस प्रकरण ने पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था की पोल जरूर खोल कर रख दी है।
उपकरणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं पुलिस
- लगातार हाईटेक हो रही पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है।
- लेकिन पुलिस विभाग के कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों को लेकर कितने गंभीर है, उसका प्रत्यक्ष नजारा शनिवार को हापुड़ जिले के गढ़ रोड स्थित सिद्घार्थ होटल के सामने देखने को मिला।
- यहां पुलिस का वायरलेस सेट एक आम युवक के हाथों में देखकर मौजूद लोग आश्चर्यचकित रहे गये।
- जब हमारे संवाददाता ने अपने कैमरे में इस वाकिये को कैद कर लिया तो युवक ने वायरलेस को हाथों से ढ़कने का प्रयास किया।
गोपनीय सूचनाएं लीक होने का खतरा
- आपको बता दें, कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को शस्त्र, डंडा व वायरलेस सेट दिया जाता है।
- इससे वह समय रहते जनता को सुरक्षा प्रदान कर सके।
- अब पुलिस विभाग की गोपनीय सूचना व जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को दिया गया वायरलेस सेट पुलिसकर्मियों के हाथों के स्थान पर आम जनता के हाथ में भी देखने को मिल रहा है।
- इससे पुलिस की गोपनीय सूचनाएं आम जनता से भी साझा होने की संभावना प्रबल हो गयी हैं।
पुलिस ने सुनाया अपना राग
- इस सम्बंध में एएसपी राम नयन यादव का कहना है, कि आम युवक हाथों में पुलिस का वायरलेस सेट होना गंभीर मामला है।
- मामले की जांच कराई जा रही है।
- वहीं क्षेत्राधिकारी हापुड़ ने बताया कि सुबह गढ़ रोड स्थित सिद्घार्थ होटल के सामने दो वाहनों के चालक आपस में झगड़ा हो गया था।
- इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
- तभी बीच बचाव में पुलिस का वायरलेस गिर गया।
- जो युवक वायरलेस लगाए है उसका नाम हिमांशु है।
- वह वायरलेस को झगड़ा समाप्त होने के उपरांत सिपाही को देने के लिए इंतजार कर रहा था।
- ऐसा कोई गंभीर मामला नहीं है युवक ने पुलिस को वायरलेस सेट वहीं मौके पर दे दिया था।