- पढ़ाई के नाम पर बच्चों से लगवाया जा रहा है झाडू ।
- स्कूल में पहुंचते ही मासूम बच्चो को थमा दी जाती है.झाडू ।
- योगी राज में सरकारी विद्यालयो की मनमानी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है।
- एक ओर योगी सरकार का आदेश है की स्कूल मे बच्चो के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
- लेकिन फतेहपुर जनपद के तेलियानी विकास खण्ड के समशेरपुर के प्राथमिक विद्यालय मे नियमो से बेखौफ टीचर बच्चो से लगवती है।
- झाडू मैडम खुद कुर्सीयो मे बैठकर आराम फरमाती नजर आयेगी।
- ऐसा ही ताजा मामला फतेहपुर जनपद के तेलियानी विकास खण्ड के समशेरपुर प्राथमिक विघालय का हैं ।
- जहा मुख्यामंत्री के आदेशों को हवा हवाई मानकर . समशेरपुर प्राथमिक विद्यालय के टीचर नियमो से बेखौफ बच्चो से मजदूरो जैस बरताव कर स्कूल मे झाडू लगवाते हैं।
- और कोई बच्चा इससे इनकार करदे तो मानो उस बच्चे को अध्यापक की मार तक सहनी पडती है।
- इस सम्बन्ध मे झाडू लगा रही छात्रा से पूछा गया की झाडू लगाने को किसने कहा हैं।
- उस छात्रा ने कैमरे पर बताया की मैडम जी ने कहा हैं ।
- जब हमने वहा मौजूद टीचर से पूछा की अपने बच्चो को झाडू लगाने को कहा हैं इसबात से पल्ला झाड कर वहा उल्टा हमपर भडक उठी और तरहा तरहा के सवाल करने लगी और धमकाते हुऐ का वीडियो डीलीट नही करने पर ठीक नही होगा।
- वही इस सम्बन्ध मे बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया स्कूल परिसर मे साफ सफाई के कार्यो के लिये सफाई कर्मी नियुक्त हैं।
- छात्र छात्राओ से इस तरहा का कार्य कराया जाता हैं।
- सम्बन्धी स्कूल टीचर के खिलाफ कार्यावाही की जायेगी।
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Fatehpur News
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: बसपा ने शिकायत करने वाले पूर्व विधायक को निकाला
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें