बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहगंज बाजार में सोमवार को सुबह बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोगों पर आपस में मारपीट करने का आरोप।
- दोनों तरफ से ईट पत्थर चलने का आरोप ।
- सीओ सदर सहित सिकरारा और बक्शा थाने की फोर्स की उपस्थिति में क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो के समझाने से मामला हुआ शांत ।
- पप्पू गुप्ता का उन्नीस वर्षीय पुत्र सूरज सोमवार सुबह 11 बजे बाइक से पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहा था ।
- बाजार के दक्षिणी छोर पर स्थित पुलिया के समीप बाजार के ही निवासी दूसरे पक्ष के चार पांच युवकों पर रोक कर मारने पीटने का आरोप ।
- उसकी बाइक भी गिरा दिया ।
- सूरज किसी तरह उनसे बच कर खेत के रास्ते भागते हुए परिजनों और बाजार वासियो तक पंहुचा ।
- पन्द्रह बीस लोगों पर लाठी डंडे लेकर उनकी तरफ आने का आरोप ।
- दूसरी तरफ से लाठी डंडे से लैस लोगो को आता देख दूसरे वर्ग से बीस पच्चीस की संख्या में महिलाये व बच्चों पर ईट पत्थर चलाने का आरोप ।
- दूसरी तरफ से भी पत्थरबाजी होने लगी।
- मामला बढ़ता देख बाजार की दुकानों के शटर बंद होने लगे ।
- बाजार के निवासी व शिक्षक विजय सिंह धीरू बीच बचाव करके दोनों तरफ के लोगो को शांत कराया ।
- करीब एक घण्टे बाद बाजार स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में सौ से अधिक तादात में लोग जुटकर नारेबाजी करने लगे ।
- लोगों पर इसे साम्प्रदायिक रंग देने का आरोप ।
- सीओ सदर विनय द्विवेदी सिकरारा थानाध्यक्ष अजीत सिंह बक्शा से अरविंद कुमार भारी फोर्स के साथ पहुँच गए।
- पीड़ित सूरज द्वारा दी गई तहरीर पर युवकों पर कार्यवाई के आश्वासन और सम्भ्रांत लोगो के समझाने से मामला शांत हुआ।
इसे भी पढ़िए
अमेठी: आयरन स्टोर पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी पकड़ी गई
अमेठी: ‘कर्मियों की कमी’ से जूझ रहा स्टेट बैंक, उपभोक्ता परेशान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें