- थाना राया के गांव गढ़ी रूपा में पानी का कहर.
- बारिश के चलते गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
- ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता बंद हो गया हैं.
- इसी के चलते गाँव वालों ने राया बल्देव रोड पर जाम लगाया.
- सुचना मिलने पर थाना राया पुलिस और co महावन मौके पर पहुंचे.
मथुरा: बारिश के चलते आने जाने का रास्ता हुआ बंद, ग्रामीणों ने लगाया रोड पर जाम

बारिश के चलते आने जाने का रास्ता हुआ बंद, ग्रामीणों ने लगाया रोड पर जाम