मोहम्मदी स्थित स्टेट बैंक की शाखा एडीबी में कर्मचारियों पर खाताधारकों को परेशान करने का आरोप,खाताधारकों के बैठने तक की व्यवस्था बैंक में नहीं है ।

  • खाताधारक जमीन पर ही बैठकर अपना समय गुजारते हैं।
  • बैंक कर्मचारी पर कानों में हेडफोन लगाकर गाना सुनने में मस्त रहने का आरोप। 
  • इस समय किसान अपने गन्ने की सिंचाई कर रहे हैं और धान लगाने की तैयारी में भी हैं।
  • स्टेट बैंक की इस शाखा में ज्यादातर खाता धारक गांव व देहात क्षेत्र के हैं ।
  • इन खातेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
  • बैंक के स्टाफ पर अभद्रता करने का आरोप  ।
  • आज एक किसान ने मुख्यमंत्री को शिकायत प्रार्थना पत्र में कहा है कि उस किसान ने 19 तारीख को अपने गोल्ड लोन का पैसा जमा कर दिया था ।
  • तब से आज तक बैंक के कई चक्कर काटने के बावजूद भी किसान का सोना वापस न करने का आरोप।
  • आज उस किसान द्वारा अपना सोना वापस मांगा गया तो बैंक में तैनात कर्मचारी प्रदीप कुमार द्वारा किसान के साथ अभद्रता करने का आरोप ।
  • उसे काफी अपमानित करके बैंक से बाहर निकालने का भी आरोप  ।
  • जब बैंक के स्टाफ को इस बात की जानकारी मीडिया के द्वारा हुई तब बैंक के अन्य स्टाफ द्वारा किसान का सोना वापस किया गया ।
  • जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं हैदराबाद में हूं पता करके ही कोई बात बता सकता हूं।

 

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Lakhimpur News

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें