- लम्भुआ ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी ।
- लम्भुआ ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर सपा भाजपा जादुई आंकड़ा जुटाने में एड़ी चोटी एक किए हुए हैं।
- वहीं प्रशासन ने भी कमर कस लिया है।
- लम्भुआ ब्लॉक में दो SDM डॉ रमेश कुमार शुक्ला व प्रमोद कुमार पांडेय मौजूद रहेंगे। SDM लम्भुआ डॉ रमेश कुमार शुक्ला अविश्वास प्रस्ताव के नोडल अफसर बनाए गए हैं।
- बताते चलें कि लम्भुआ क्षेत्र पंचायत में कुल 88 सदस्य हैं।
- जो 45 क्षेत्र पंचायत सदस्य को अपने पाले में कर लेगा जीत उसकी सुनिश्चित हो जायेगी।
- लेकिन इसके इतर दोनों दल अपने अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा बीडीसी होने का दावा कर रहे हैं।
- विगत दिनों भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुनपुर के ऊपर प्राणघातक हमले में ब्लाक प्रमुख मीना देवी की जेष्ठ पृथ्वीपाल यादव समेत आधा दर्जन लोग वांछित हैं।
- जबकि संभावित ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी जगदीश चौरसिया अपने पक्ष में बी डी सी को मनाने में जुटे हुए।
- प्रशानिक अधिकारियों ने बताया कि 1 बटालियन पीएसी, तीनों थाना के कोतवाल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वीडीओ, राजस्व कर्मी लगाए गए है।
- तीन बैरियर पॉइंट बनाए गए।
- जिसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग से खंड विकास कार्यालय जाने वाली, दूसरा रेलवे क्रॉसिंग पर व तीसरा इलाहाबाद बैंक के पास रहेगा।
- ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट से लेकर लाभार्थी मिलन केंद्र तक चेक प्वाइंट गए हैं।
- प्रत्येक बीडीसी के अलावा किसी दूसरे की एंट्री नहीं होगी।
- इसके लिए प्रत्येक BDC अपना अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लेकर मौजूद रहेंगे ।
- मीटिंग हाल में अविश्वास प्रस्ताव को पढ़ा जाएगा सहमति असहमति की स्थिति मे मतदान की व्यवस्था की गई है।