- निर्माण के चंद दिनों बाद ही ढहा शौचालय।
- योगी और मोदी सरकार की लाखों कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार पर अभी तक अंकुश नही लग पा रहा है ।
- इसका ताजा मामला बनीकोडर ब्लॉक के पूरे खाले मजरे सिल्हौर में देखने को मिला है ।
- मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों में शौचालय बनवाने का कार्य जोरो पर है ।
- लेकिन उसमे हो रहा भ्रष्टाचार भी चरम पर हैं ।
- पूरे खाले मजरे सिल्हौर में इन दिनों शौचालय निर्माण का कार्य जोरो से प्रगति पर चल रहा है ।
- लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि जो शौचालयों का निर्माण हो रहा है उसमें से ज्यादातर शौचालय मानक विहीन बन रहे है ।
- अभी हाल ही में जानकी प्रसाद यादव का शौचालय मानक विहीन बना होने के कारण अचानक से गिर गया ।
- और उसमे की ईटें और जिस मसाला से जोड़ाई हुई थी वह सब अलग- अलग हो गया है ।
- इसे भ्रष्टचार नही तो और क्या कहा जा सकता है ।
- जिस ईंट से शौचालय निर्माण कराया गया था उसमे ज्यादातर पीले ईटें थी ।
- चंद पैसों के लिए कुछ लोंग गरीबों को उनका पूरा हक नही दे रहे है ।
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Barabanki News
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें