- मछली पकड़ने गए 4 बच्चों की नदी में डूबकर मौत ।
- जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर करौंदीकला थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव में 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई।
- एक साथ 4 बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणोंं की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- जानकारी के अनुसार गांव में स्थित गोमती नदी में गांव व आसपास के गांव के कुछ बच्चे मछली पकड़ने के लिए गए थे।
- इस दौरान एक साथ आठ बच्चे डूब गए, जिसमें चार की मौत हो गई।
- जबकि चार बच्चो को गोताखोरों ने बचा लिया।
- हादसे में मरने वालों बच्चों की शिनाख्त प्रिंस (14) पुत्र सीताराम, मनीष (11) पुत्र हरिलाल पासवान, हमीद(12) पुत्र स्वर्गीय इदरीस व शिवम (8) पुत्र त्रिभुवन पासवान के रूप में हुई है।
- मरने वाले बच्चो में प्रिंस, मनीष और शिवम रमसापुर गांव तो हमीद बोधिया बालमऊ गांव का निवासी था।
- पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
- वही खबर पाकर क्षेत्राधिकारी कादीपुर डी.पी. शुक्ला, तहसीलदार हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे।
- उन्होंंने पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाया।