- जेलर ने 15 दिन पहले ही भेजी थी राठी को शिफ्ट कराने की चिट्ठी।
- बागपत जेल के जेलर ने 15 दिन पहले ही सुनील राठी को दूसरी जेल में शिफ्ट कराने के लिए शासन को लिखा था।
- वह 31 जुलाई 2017 को हरिद्वार जेल से बागपत जेल में आया था।
- दरअसल उस पर जिले में दो मुकदमे दर्ज हैं।
- जिला कारागार में 860 बंदी हैं।
- इन बंदियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 135 के बजाय मात्र 20 बंदीरक्षक ही निभा रहे हैं।
- जेल में सीसीटीवी कैमरे व जैमर जैसी सुविधा भी नहीं है।
- मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में एडीजी (जेल) चंद्रप्रकाश ने मंगलवार को कुख्यात सुनील राठी के अलावा जेल अधिकारियों और कर्मचारियों से साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की।
- हालांकि पूछताछ का ब्योरा देने से इन्कार कर दिया।
- उन्होंने दावा किया कि हत्याकांड के हर पहलू पर जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
- सोमवार को बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।
- घटना के बाद आला अफसरों ने जेल में डेरा डाल रखा है।
- मंगलवार सुबह सात बजे प्रभारी जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा पहुंचे और डेढ़ घंटे बाद डीआइजी संजीव त्रिपाठी।
- 12 बजे एडीजी जेल चंद्रप्रकाश भी पहुंच गए।