राम मंदिर बनना चाहिए : स्वामी परमानंद जी महाराज। झाँसी के समाजसेवी व गऊ सेवक अनूप अग्रवाल के निवास पहुँचे राष्ट्रीय सन्त स्वामी परमानंद जी महाराज ने UP.Org के संवाददाता अभिषेक तिवारी से खास बात चीत करते हुए बताया कि सारे देश की निगाहें राम मंदिर पर टिकी हुई हैं ।
आगामी 2019 लोकसभा चुनावों से पहले राम मंदिर अयोध्या में बनने की आशा तो है क्योंकि चाहने वाले बहुत है। उन्होंने बताया कि कुछ खराब मानसिकता के लोग हर वर्ग में होते है लेकिन इसका मतलब ये नही की राम मंदिर नही बनेगा । कुछ लोग राजनीति चमकाने के लिए गलत बयान बाजी किया करते हैं जो कि गलत है । मुख्य बात कोर्ट का फैसला हमारे हक में आना है। क्योंकि वहाँ खुदाई के दौरान मंदिर से सम्बंधित अवशेष भी पाए गए थे जो पहले से वहाँ थे। इसलिए हमको आशा है कि राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा । एक सवाल का जबाब देते हुए परमानन्द जी महाराज ने बताया कि संघर्ष को तैयार नामक जो अभियान शुरू होने जा रहा है वो 2019 के चुनावों को देखते हुए केवल राजनीति हो रही है । मॉक लीचिंग के मामले पर बोलते हुए परमानंद जी महाराज ने बताया कि ये घटनाएं तो अच्छी नही है , दुःखद है । गुंडो और आर्मी में यही फर्क होता है कि आर्मी अनुसाशन से चलती है और गुंडे बिन अनुसाशन के चलते हैं ।