- राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आगमन की तैयारी को लेकर झोंकी ताकत
- संत कबीर नगर सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश गंगा सिंह सैंथवार के नेतृत्व में 30जुलाई को मा0जयंत चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल के आगमन की तैयारी की ।
- जनपद के दर्जनों गाँवो धमरजा,रौरापार,घटरम्हा, दुलहीपार,परसपुर,जिगिना, भिउरा,गरथवलिया,कटाई, उमरीकला, धमैचा, लड़या,जोरवा,बनभार, मनियरा आदि गाँवों मे लोगों से जन सम्पर्क किया ।
- कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए थवई पार के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश सिंह सैंथवार उपाध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश, अजयसिंह सैंथवार प्रदेश सचिव, बाबूलाल कन्नौजिया, वीरेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष रामानंद गौंड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।