श्रावस्ती: रुपये लेकर जाली नोट सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे। जनपद में मुखबिर से सूचना मिली कि भिनगा से इकौना रोड पर निर्माणाधीन जेल की बाउंड्री के पास कुछ लोग जाली नोट लेकर आए हुए हैं और लोगों को धोखा देकर रुपया दोगुना करने का झांसा दे रहे हैं।

इस सूचना पर SP स्पेशल टीम व थाना भिनगा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 4 व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे, गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ भोलू सिंह पुत्र राकेश सिंह तथा दूसरे ने कंछेद पुत्र जगदीश निवासी गढ़ जहांगिरवा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा बताया गया। इनके कब्जे से जाली नोट व 01अदद तमंचा कारतूस बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली भिनगा में मुकदमा अपराध संख्या 303/18 धारा 419,420,489(ख),489(ग) भा0 द0 वि0 व मुकदमा अपराध संख्या 304/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया जा रहा है। मौके से फरार अभियुक्त 1.अनीश सिंह पुत्र झब्बू सिंह, 2.उदय सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, 3.अशोक कुमार यादव निवासीगण भभुआ 4.सिराज पुत्र सलमान निवासी लोहारनपुरवा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा की गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही है।

बरामदगी का विवरण-
1- अभियुक्त अभिषेक सिंह के पास से बरामद बैग के अंदर से ₹100 की 6 गड्डी ऊपर नीचे जाली नोट बीच में सादा कागज, ₹500 की दो गड्डी ऊपर नीचे जाली नोट बीच में सादा कागज, नोट के आकार के सादे कागज की पांच गड्डी तथा रुपए 2000 के 10 जाली नोट व एक अदद तमंचा 12 बोर 01 कारतूस
2-अभियुक्तगण कंछेद के पास से रु 500 के 06 जाली नोट

 

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Shravasti News 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें