- शंकरगढ़ क्षेत्र में लम्बे इंतजार के बाद आखिर मेघराज मेहरबान हुए ।
- क्षेत्र के सभी गांवों में दोपहर से देर रात तक रुक – रुक कर कहीं तेज तो कहीं माध्यम बरसात होने की खबर है ।
- पिछले कुछ दिनों में उमस भरा बोझिल वातावरण आज (बुधवार) दोपहर से बदला ।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ क्षेत्र में शाम तक लगभग 24.2 मिमी की बरसात दर्ज हुई ।
- पूरे दिन बादल छाने के बाद देर रात तक रुक – रुक कर बारिश का क्रम बना हुआ है ।
- जिसके चलते शंकरगढ़ क्षेत्र में अब किसानों द्वारा बोनी के काम मे तेजी आ जाएगी ।
- मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शंकरगढ़ में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है अतः मानसून बादल अच्छी बारिश कराने में आगे भी मददगार साबित होगें ।
- चूँकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा ।
- शाम साढे पांच बजे के बाद तेज तो कहीं हल्की बूंदो की टपाटप होती रही ।
- आगे मानसून सक्रिय होने की आशा से किसानों उत्साह बना हुआ है ।
- दोपहर से शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होने के साथ ही बिजली गुल हो गई ।
- शंकरगढ़ के कई इलाकों में लगभग चार से पांच घंटे तक विद्युत अवरोध रहा ,जिससे लोग काफी परेशान हुए ।
- एक मसला यह भी है कि थोड़े ही बरसात में ऐसे लगने लगता है कि शंकरगढ़ नगर पंचायत में बाढ़ आ गई हो ।
- शंकरगढ़ नगर पंचायत के लगभग आधे मोहल्लों में रहने वाले लोगों को बरसात के चलते भारी मुसीबते झेलनी पड़ती है ।
इसे भी पढ़िए
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Allahabad News
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें