- 24 जून को मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने घर फतेहपुर खौदा पोस्ट कटौना सिंधौरा वाराणसी में प्रीति भोज है।
- जिसमे वीआईपी कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्री सांसद विधायक, सहित आदि लोगो को आना है।
- 500 मीटर सड़क बनाने के लिए लगभग 6 माह से प्रस्ताव दिए थे।
- जब सड़क नहीं बन पाया तो खुद मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फावड़ा उठा लिया।
- ओमप्रकाश राजभर व उनके दोनों पुत्र अरविद राजभर ,अरुण राजभर ने फावड़ा व अढिया उठाकर सड़क को बनाने में लग गए।
- लगभग 3 घंटे फावड़ा चलाते रहे जब सैकड़ो बार बोला गया लेकिन किसी ने उनका सड़क नहीं बनाया।
- कल मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बड़े पुत्र अरविंद राजभर का प्रीति भोज है।
- सारे उत्तरप्रदेश के मंत्री आ रहे है, एक मंत्री का ये हाल तो जनता क्या उम्मीद करेगी जनता भी भगवान भरोसे ही।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=9JDeTRTjp1A” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-6-copy-15.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें
Varanasi News
नियम को ताक पर रखकर बना तन्वी सेठ का पासपोर्ट, जांच की प्रबल संभावनाएं
आम की खेती करने वाले किसानों को CM योगी ने किया सम्मानित
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें