- नही मिलता समय पर राशन,ग्रामीणों का सप्लाई इंसपेक्टर पर भी मिलीभगत का आरोप।
- ग्रामीणों ने कोटेदार को हटाने की मांग की है।
- वहीँ सप्लाई इंस्पेक्टर और कोटेदार की मिली भगत कर राशन ब्लैक करने का भी आरोप लगाया है।
- दरसल भ्रष्ट सप्लाई इंस्पेक्टर और कोटेदार की मिली भगत से हरिहरपुर रानी ब्लॉक के समेरी चक पिहानी के वासिंदों को कोटेदार 3 माह से राशन ही नहीं देता है।
- सारा राशन ब्लैक कर देता है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने सैकड़ों बार CM, DM समेत जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से की गई।
- फिर भी इन ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई भी मौके पर नहीं पहुँच पाया।
- ऐसे में यहाँ के ग्रामीणों ने मीडिया को जरिया बना कर अपनी बात सरकार तक पंहुचाना ही उचित समझा।
- स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भ्रष्ट सप्लाई इंस्पेक्टर और कोटेदार को हटाने की मांग की है।
- वहीं गामीणो का कहना यह भी है कि कोटेदार राशन खुद न वितरित करके गांव के ही 1 दबंग ललऊ सिंह से वितरित करवाता है।
- जो लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है।
- वहीं इस पुरे मामले पर डीएम दीपक मीणा ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
- सरकार भले ही गरीबों के उत्थान के लिए दर्जनों योजनाएं चला ले लेकिन उसे धरातल पर उतारने वाले भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों तक उन योजना को पहुँचने नही देते ।
- किसी तरह से वे योजनाएं गांव तक पहुँच भी जाये तो उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुँच पता चाहे वो खाद्य आपूर्ती की ही बात क्यू ना हो।