सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित , सैनिक सम्मेलन तथा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया , आज पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक फ़तेहपुर राहुल राज की अध्यक्षता में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं को पूछकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु सर्व सम्बन्धित को आदेशित किया तथा पिछले माह में हुए सैनिक सम्मेलन में बतायी गयी समस्याओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली गयी । सभी थाना/शाखा/चौकी प्रभारियों को कर्मचारियों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आदेशित किया तथा सैनिक सम्मेलन में कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों को सत्यनिष्ठा से पालन हेतु निर्देशित किया गया । सैनिक सम्मेलन मे सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
01-उ0नि0 श्री रजनीकान्त पांडेय थाना जाफरगंज , 02-उ0नि0 श्री बलवीर सिंह थाना ललौली, 03-आरक्षी शिवाकांत दुबे , 04- आरक्षी मनीष पटेल थाना हथगॉंव, 05-मुख्य आरक्षी मो0 हसनैन थाना गाजीपुर, 06- आरक्षी मुकेश कुमार चांदपुर 07-आरक्षी अनूप कुमार सु0 घोष, 08- आरक्षी अवनीश कुमार किशनपुर, 09- आरक्षी रामनिवास।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस पर्सन ऑफ द मंथ चुना गया।
सम्मेलन उपरान्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी ।पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध मीटिंग में थाना/शाखा प्रभारियों को निम्नलिखित निर्देश दिये गये-
- महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराधों में तत्काल कार्रवाई
- थाना/चौकी प्रभारी थाने आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार रखेंगें तथा उनके बैठने एवं पानी पीने की समुचित व्यवस्था करें
- वांछित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण
- लंबित अभियोगों का शीघ्र अनावरण
- अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई
- पासपोर्ट तथा चरित्र सत्यापन का निस्तारण समय से
- बीट आरक्षी सम्मन तामीला समय से करें एवं अपने बीट की सूचना रखें
- थानों में सीसीटीवी कैमरे सही हो तथा उनकी रिकार्डिंग सुरक्षित रखें
- समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को थाना परिसर की साफ-सफाई रखें
- बिना हेल्मेट लगाये वाहन चलानें वालों की चेकिंग
- आई0जी0आर0एस0 से प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारण करने
- सभी कर्मचारीयों को वर्दी साफ़ सुथरा पहनने
- थाना /चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में डायल 100 की गाड़ियों की लोकेशन चेक करने
कार्यों के लिए निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्रीमती पूजा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कपिल देव मिश्रा, क्षेत्राधिकारी खागा श्री श्रीपाल यादव क्षेत्राधिकारी , क्षेत्राधिकारी बिंदकी श्री अभिषेक तिवारी थरियांव श्री रामप्रकाश, क्षेत्राधिकारी श्री अंशुमान मिश्र वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक तथा सभी शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें ।