- 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भाजपा जोरों से जुट गई है।
- कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
- कहा सारे विपक्षी मिलकर भी अकेले प्रधानमंत्री मोदी के सामने हल्के हैं।
- बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो राज्यसभा, लोकसभा में इज़्ज़त नहीं बचा सके वो सपने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनने के देखते हैं।
- कार्यकर्ताओं को एक जुट रहने की नसीहत दी।
- कहा कि विधायक का आदमी, सांसद का आदमी कुछ नहीं होता, भाजपा के आदमी हो तुम, बूथ मजबूत करने को तैयार किए कार्यकर्ता।
- बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद स्थित सम्राट मैरिजहोम में कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा पहुंचे थे।
सारे विपक्षी मिलकर भी अकेले मोदी के सामने हल्केः डॉ. महेश शर्मा

सारे विपक्षी मिलकर भी अकेले मोदी के सामने हल्केः डॉ. महेश शर्मा