हापुड़ – उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पुलिस व स्वाट टीम को एक साथ कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पुलिस ने एक अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 44 अवैध हथियार, 34 जिंदा व 4 खोखा कारतूस के साथ शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। तो वही इनके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए।
मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने की कार्यवाही।
मिली जानकारी के मुताबिक़ जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम 2 के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र बनाने के कारखाने पर छापा मारा जहां पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वही 11 पिस्टल 21 तमंचे 8 अधबने तमंचे 4 राइफल 1 पोनी राइफल एवं 34 जिंदा कारतूस एवं 4 कारतूस के खोखे बरामद करते हुए अवैध शस्त्र बनाने के प्रयोग में आने वाले विभिन्न उपकरण भी बरामद किए हैं।
थाना बहादुरगढ़/स्वाट टीम द्वितीय #hapurpolice द्वारा अवैध शस्त्र बनाने/NCR क्षेत्र में सप्लाई करने वाले #गिरोह का पर्दाफाश कर बाद #पुलिस_मुठभेड़ 4 अभि0 गिरफ्तार।
कब्जे से 11 पिस्टल, 21 तमंचे, 8 अधबने तमंचे, 5 रायफल,भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण/कारतूस एवं ब्रेजा कार बरामद pic.twitter.com/vWAzIkF7Bs— HAPUR POLICE (@hapurpolice) September 7, 2020
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व समय में मेरठ में अवैध हथियार बनाने का काम करते थे परंतु पुलिस की भनक लगने के चलते इन लोगों ने बहादुरगढ़ क्षेत्र में उपकरण बनाने का कार्य प्रारंभ किया और इनके बड़ी-बड़ी कंपनियों से संबंध है और यह लोग 70 हजार से लेकर 80 हजार में पिस्टल एवं 2 हजार से 10 हजार तक में तमंचे हापुड जनपद के आस पास के जिलों में बिक्री करते हैं और इनके तार काफी दूर-दूर तक फैले बताए जा रहे है इनके और भी सहयोगीयो के नाम पूछताछ में प्रकाश में आए हैं जिन्हें अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा l