एक दिवसीय किसान मेला,जायद गोष्ठी व कृषक उत्पादक संगठन कार्यशाला का आयोजन
-मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएम अविनाश कुमार
-डीएम ने कार्यशाला का किया उद्घाटन
-डीएम ने कहाकि आय बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर संगठित होकर फार्मर की तरह खेती करें
-कृषकों की उन्नति को ध्यान में रखते हुए एफपीओ का गठन किया जायेगा
-बोली सीडीओ गेहूं सरकारी क्रय केन्द्रों पर विक्रय कर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य प्राप्त करें
हरदोई में सम्भगीय कृषि परीक्षण एवं प्रर्दशन केन्द्र परिसर बिलग्राम चुंगी पर कृषि सूचना तंत्र के सुदढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान मेला, जनपद स्तरीय जायद गोष्ठी व कृषक उत्पादक संगठन कार्यशाला का उद्घाटन मख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी आय बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर संगठित होकर फार्मर की तरह गेहूं, धान के अलावा फल, फूल, सब्जी की भी खेती करने के साथ पशु पालन अवश्य करें और कंपनियों से सम्पर्क कर सीधे अपनी फसल को बेचें और देश एवं प्रदेश की मंशानुसार कृषक की आय दोगुनी हो और किसान समृद्व बनें। उन्होने किसाना भाई वैज्ञानिक विधि से जैविक खेती करें तथा गोबर, कूड़ा-कचरा एवं फसल के अवशेष खाद के रूप में खेतों में प्रयोग करें। उन्होने कहा कि कृषकों की उन्नति को ध्यान में रखते हुए एक एफपीओ का गठन किया जायेगा और किसानों को प्रोसेसिंग उद्योग से जोड़ा जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना से किसानों को सम्बोधित करते हुए की कम लागत में अधिक उत्पादन देने वाली फसलों को चुने और अपनी फसल को सरकारी क्रय केन्द्रों पर विक्रय कर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य प्राप्त करें। उन्होने कहा कि गोष्ठी में विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्नति खेती के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी के अनुसार खेती करें। इससे पहले जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 नन्द किशोर ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधान मंत्री कृषक सम्मान योजना की 11 किस्त प्राप्त करने के लिए सभी कृषक ब्लाक स्तर के बीज भण्डार पर जाकर कम्प्युटर के मध्यम से ईकेवाईसी पोर्टल पर तत्काल करायें ताकि किस्त उनके खातों में भेजी जा सकें। उन्होने कहा कि जिन किसानों द्वारा ईकेवाईसी नहीं कराया जायेगा उनकी किस्त नहीं पहुंच पायेगी।
Report – Manoj