थाना पूराकलंदर क्षेत्र के अंकवारा गांव के पास ट्रक ट्राला और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर एक की मौत दो घायल. आज सुबह जैतपुर निधि आवा निवासी रितेश सिंह 19 पुत्र लोकेश गन्ना लदी ट्राली लेकर के एम शुगर मिल जा रहे थे की पूराकलंदर और बिल्लाहर घाट मार्ग पर अंकवारा गांव के पास गिट्टी ट्राली ने सामने से ठोकर मार दिया, जिसके चलते ट्रैक्टर चालक रितेश सिंह ट्राली के पहिया के नीचे दब गए जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही ट्रक में फंसे चालक व खलासी को काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका, जिन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया, घटना की सूचना पर थाना पूराकलंदर अध्यक्ष अपने दल बल के साथ जुटे रहे, मृतक की बॉडी को JCB की सहायता से निकाला गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें