उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास संजय विहार में बेखौफ चोरों ने बैंक से रिटायर चीफ मैनेजर के घर में लाखों रूपये की चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। चोरी की ये वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। चीफ मैनेजर और परिवार हरियाणा के गुरुग्राम में शहदी में गया हुआ था तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब 7 लाख की ज्वैलरी और ढ़ाई लाख रूपये की नगदी और कीमती सामान पर हाथ साफ़ कर दिया।
गस्त करती रही पुलिस, घर से माल साफ करते रहे चोर
- एएसपी हापुड़ राममोहन सिंह ने बताया कि सुभाष चौधरी हापुड़ के बैंक ऑफ इंडिया से चीफ मैनेजर के पद से रिटायर हैं।
- सुभाष और उनका परिवार हरियाणा के गुरुग्राम में रिश्तेदारी में शादी में गए हुए थे।
- इसी मौके का फायदा उठाकर बेखौफ तीन चोरों ने घर पर बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
- चोर घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से फरार हो गए।
- बताया जा रहा है कि चोर करीब 7 लाख रूपये से भी अधिक की ज्वैलरी और ढ़ाई लाख रूपये की नगदी लेकर फरार हो गए।
- जब पड़ोस में रहने वाले लोगों ने घर के ताले टूटे देखे तो उनको सूचना दी।
- सूचना मिलते ही परिवार के होश उड़ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
- सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही।
- चोरो ने करीब 12:33 मिनट पर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
- गस्त कर रही पुलिस को पता तक नहीं चला।
- लेकिन अब देखना ये होगा कि पुलिस इस चोरी की बारदात का कब तक खुलासा करती है।