यूपी के मुजफ्फरनगर जिला में गले का ताबीज एक मासूम की मौत का फंदा बन गया। ये सुनकर आप थोड़ा अचंभित जरूर होंगे लेकिन ये सत्य है। जी हां! मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव वलीपुरा में रहने वाले एक परिवार की दस माह की बच्ची के गले में पड़ा ताबीज मौत का फंदा बन गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची को कोई बीमारी न हो, उसकी जान सलामत रहे इसलिए उसके माता-पिता ने उसके गले में ताबीज बांधा था। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये ताबीज एक दिन बेटी की जान ले लेगा। इस घटना से आसपास के लोग भी सहमें हुए हैं।
शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने का कर रहे प्रयास
- दरअसल मीरापुर थाना क्षेत्र के वलीपुरा गांव निवासी पप्पू पुत्र बाबू कपड़े की फेरी लगाता है।
- फिलहाल वह काम के सिलसिले में हरियाणा गया हुआ है।
- शनिवार उसकी पत्नी अपनी 10 माह की पुत्री शबनूर को मकान की छत पर एक चारपाई पर खेलता हुआ छोड़कर नीचे आकर घरेलू कार्य करने लगी।
- इसी बीच शबनूर खेलते समय चारपाई के नीचे गिर गई।
- जिस समय वह चारपाई से नीचे गिरी, उस समय उसके गले में पड़ा एक ताबीज का धागा चारपाई में फंस गया।
- धागे से बना फंदा गले में कस जाने से उसकी मौत हो गई।
- कुछ समय बाद मां छत पर गई तो बच्ची को फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई।
- चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची के गले से फंदा निकाला।
- हालांकि कुछ शरारती तत्वों ने बच्ची का गला काटकर हत्या करने की आफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।
- लेकिन परिजनों ने इस तरह की घटना से इन्कार कर दिया।
- मृतक बच्ची शबनूर के दादा बाबू का कहना है कि हमने बच्ची के गले में ताबीज डाला हुआ था, ताकि उसे कोई बीमारी न हो और उसे नजर ना लगे उसकी जान बची रहे।
- इसी ताबीज के कारण बच्ची की जान चली गई।
- वह खेलते हुए चारपाई से नीचे गिर गई।
- ताबीज चारपाई में फंस गया और बच्ची नीचे लटक गई।
- जिस कारण उसकी मौत हो गई।