यूपी के फतेहपुर जिला में अपराध बेलगाम हो गया है। अपराधियों के लिए लगता है कि कानून का कोई मतलब ही नहीं रह गया है। अगर ऐसा ना होता तो दिनदहाड़े घर के बाहर खेल रहे 10 साल के मासूम का अपहरण ना होता। अपहरणकर्ताओं ने 5 लाख की फिरौती भी मॉगी थी, लेकिन जब तक पुलिस हरकत में आई तब तक मासूम बच्चे का सनसनीखेज अंदाज में कत्ल कर दिया गया। (Boy Murdered)
- इतना ही नहीं कत्ल के बाद पड़ोस के ही एक मकान में बने कमरे में उसे गढ्ढा खोदकर दफन कर दिया गया।
- यहां से देर रात पुलिस ने काफी जदोजहद के बाद शव बरामद किया।
- घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है पुलिस का दावा है कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गला घोंट कर दी मासूम हत्या (Boy Murdered)
- जानकारी के मुताबिक, बिंदकी कोतवाली के जलालपुर गांव के रहने वाले कपड़ा व्यापारी नवाब सेठ का कक्षा 4 में पढ़ने वाला बेटा रेहान पिछले बुधवार को घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गया।
- काफी देर तक जब कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों रिस्तेदारी में भी खोजबीन की।
- देर रात अपहरणकर्ताओं ने पिता नवाब के फोन पर 5 लाख की फिरौती की मांग की जिससे पूरा परिवार आवक रह गया।
- घर में कोहराम मच गया अपहरणकर्ताओं ने बेटे की सलामती के लिए पुलिस को सूचना न देने की हिदायत दी थी।
- इसके बाद पिता ने मामले की सूचना गुरुवार को पुलिस को दी।
- पुलिस मामले में सुराग लगाने में जुटी हुई है। (Boy Murdered)
- पुलिस की माने तो 5 घण्टे में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
- लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, मासूम का गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस चाहती तो बच सकती थी मासूम की जान
- मासूम के कत्ल के आरोपी बेहद शातिर निकले।
- तीनो से पुलिस के हाथ जो पुख्ता सबूत मिले पुलिस ने पीड़ित के घर के पास ही जुम्मन के घर कीघेराबंदी एक कमरे की खोदाई शुरू कराई तो देर रात मासूम का शव बरामद हो गया।
- दिलदहला देने वाली इस सनसनी खेज वारदात में पुलिस का कहना है कि उसे देर से सूचना मिली।
- लेकिन पूरे मामले में कहीं न कहीं क्राइम ब्रांच की भूमिका पर सवाल भी खड़े हो गए।
- कत्ल की वारदात में यदि क्राइम ब्रांच सूझबूझ से काम लेती तो हो सकता है कि मासूम की जान बच जाती।
- इस घटना के संबंध में एसपी फतेहपुर श्रीपर्णा गांगुली का कहना है कि तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।
- फिलहाल पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है। (Boy Murdered)