‘योगी जी धीरे चलना, यूपी की सड़कों पर संभालना…, बड़े गड्ढ़े हैं यहां की राह में! यह गाने इन दिनों विपक्षी पार्टियों के मुंह से निकल रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 15 जून तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढे मुक्त (road repair target) करने के निर्देश दिए थे।
- लेकिन प्रदेश की सड़कें तो दूर राजधानी लखनऊ की ही सड़कें गड्ढ़ा मुक्त नहीं हो पाई हैं और आज डेटलाइन पूरी हो रही है।
- तय समय पर सड़कें गड्ढ़ा मुक्त नहीं होते देख सीएम अपने बयान से पलट गए अब उन्होंने कहा है कि बरसात बाद सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किया जायेगा।
- बता दें की लगभग सभी विभागों ने सड़कों पर थोड़ा बहुत काम करवाया लेकिन सिचाई विभाग ने अपना खाता भी नहीं खोला।
- दो दिन पहले मीडिया को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने बताया था कि अभी 40 फीसद सड़कों का काम बाकी है।
- वहीं लापरवाह अधिकारी 80 फीसद काम पूरा हो जाने का दावा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी की 42452 किलोमीटर सड़कें हुई गड्ढा मुक्त!
85,000 किमी सड़कों को किया जाना है गड्ढ़ा मुक्त
- लोकनिर्माण के नोडल अधिकारी पीके कटियार के अनुसार, प्रदेश की करीब 85,000 किमी सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त किया जाना है।
- उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग 2.1 लाख किलोमीटर की सड़कों का प्रबंधन करता है।
- चूंकि आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने की समय सीमा 15 जून तय की। उनके निर्देश के बाद भी 40 फीसद काम बाकी है।
ये भी पढ़ें- KGMU गैंगरेप: ‘आप’ ने फूंका कुलपति का पुतला!
जनसभा में योगी ने दिया था बयान
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने बुधवार को अपने गोरखपुर दौरे के दौरान हरनामपुर की जनसभा में बयान दिया।
- उन्होंने एलान करते हुए कहा था कि सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने का काम बरसात के बाद युद्धस्तर पर किया जाएगा।
- जिन सड़कों पर काम नहीं हो सका है, उन पर बरसात के बाद तेजी से काम होगा।
- योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जब हम सत्ता में आए तो सरकारी खजाना खाली था।
- प्रदेश की 1.21 लाख किलोमीटर सड़कों पर गड्ढे थे।
- भाजपा सरकार ने दो महीने में अधिकतर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया।
- योगी ने कहा कि अधिकारियों और विभाग के कर्मचारियों की लगन से अधिकतर सड़कों को पैचवर्क से गड्ढामुक्त बना दिया गया है।
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर: हाईटेक पुलिस नहीं लगा पाई हत्यारों का पता!
सिंचाई विभाग एक दम फिसड्डी
- हर विभाग ने अपना खाता तो खोला लेकिन सिंचाई विभाग ने एक प्रतिशत तक सड़क का निर्माण नहीं करवाया।
- बता दें कि प्रदेश में कुल एक लाख 21 हजार 34 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जानी थी।
- जिसमें 13 जून तक 73 हजार 631 किमी सड़कें ही गड्ढा मुक्त हो पाई थीं।
- 12 जून से 13 जून के बीच यानी एक दिन में छह हजार 191 किमी सड़कों की मरम्मत की गई थी।
- सूत्रों के मुताबिक, धनराशि समय से मिल पाने की वजह से कई विभागों में समय से काम की शुरुआत ही न हो पाई।
ये भी पढ़ें- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में लूट की सूचना से हड़कम्प!
किस विभाग ने कितना किया काम
- सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने का काम जिन विभागों को दिया गया।
- उनमें विभागों ने कितना काम किया है यह आप के सामने है।
- लोक निर्माण विभाग- 79.68%
- राष्ट्रीय राजमार्ग- 70.37%
- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण- 81.42%
- पंचायती राज विभाग- 07.59%
- मंडी परिषद- 20.50%
- गन्ना विभाग- 12.52%
- सिंचाई विभाग- 00.00%
- पीएम ग्राम सड़क योजना- 95.41%
- नगर निकाय व नगर निगम- 17.29%
- कुल 60.84 % ही काम हो सका।
- अब देखने वाली बात यह होगी कि दो माह में जब 60% (road repair target) काम किया जा सका तो अब 12 घंटे में किया बाकी का 40% काम किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- नगर निगम के प्रचार अधीक्षक जोन-8 को फोन पर दी गई धमकी