उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में 102 एम्बुलेंस सेवा की पोल उस समय खुल गई जब मरीज को लेकर जाने को तैयार एम्बुलेंस स्टार्ट ही नही हुई. जिसके बाद मजबूरन तीमारदारों ने धक्का लाग कर एम्बुलेंस स्टार्ट कराई.
ये भी पढ़ें :क्या महागठबंधन की अखिलेश संभालेंगे कमान?
मेंटिनेंस के अभाव में खटारा हो चुकी सभी एम्बुलेंस-
https://youtu.be/8aeARFVlMlM
- पूर्व की अखिलेश सरकार एवं वर्तमान की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए 102 और 108 एम्बुलेंस चलाई थीं.
- जिससे लोगों को समय रहते अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई जा सके.
- यही नही BRD मेडिकल कॉलेज काण्ड के बाद तो सीएम योगी ने आपातकालीन वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने की बात तक कही थी.
ये भी पढ़ें :2 सगी बहनों पर दबंगों ने किया तेजाब से हमला
- लेकिन सवाल ये उठता है कि एम्बुलेंस चलेगी तभी तो वैकल्पिक मार्ग की आवश्यकता पड़ेगी.
- ताज़ा मामला यूपी के उन्नाव जनपद के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
- जहाँ आज 102 एम्बुलेंस एक मरीज़ को लेने पहुंची थी.
- लेकिन अचानक 102 एम्बुलेंस बंद पड़ गई.
- जिसके बाद तीमारदारों धक्का लगाकर बड़ी मशक्कत से एम्बुलेंस को स्टार्ट कराया.
ये भी पढ़ें :यूपी के 24 जिलों में बाढ़ से 72 लोगों की मौत
- दरअसल सड़कों पर रोज़ फर्राटा भरने वाली सभी सरकारी एम्बुलेंस का समय से मेंटिनेंस नही कराया जाता.
- ऐसे में मेंटिनेंस के अभाव में सभी सरकारी एम्बुलेंस खटारा हो चुकी हैं.
- स्थानीय लोगों की माने तो ये नज़ारा यहाँ रोज दिखाई देता है.
- लेकिन हमेशा की तरह ध्यान में मग्न सरकारी महकमों का ध्यान इस ओर नही जाता.
ये भी पढ़ें :असंवैधानिक हुआ तीन तलाक : कहीं स्वागत, कहीं विरोध
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें