उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ़्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.राजधानी में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है.अब तक उत्तर प्रदेश में 1032 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है.वहीँ सरकारी आकड़ों के मुताबिक अब तक 32 लोगों कीमौत स्वाइन फ्लू के चलते हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: केजीएमयू ट्रामा सेंटर अग्निकांड: पांच अधिकारी निलंबित
लखनऊ में आज 85 मरीज मिले
- प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के तमाम वादों और दावों के बाद भी स्वाइन फ्लू की रोकथाम नहीं सकी है.
- अब तक उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 1032 मरीज मिल चुके हैं.
- हजार का आकड़ा पार होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है.
- प्रदेश सरकार भी स्वाइन फ्लू से उत्तर प्रदेश में अब तक 32 मरीजो की मौत को स्वीकार कर चुकी है.
- वही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 119 नये स्वाइन फ़्लू मरीजों की पहचान की गयी है.
- बात केवल राजधानी की करें तो लखनऊ में अब तक 619 मरीजों में स्वाइन फ़्लू की पुष्टि हुई है.
- स्वाइन फ्लू के चलते लखनऊ में तैनात डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर डी गयी हैं.
- वही अवकाश या रविवार के दिन भी डेंगू और स्वाइन फ्लू मरीजों को देखा जा रहा है.
- जानकारी के मुताबिक लखनऊ में आज भी 85 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बाढ़ की तबाही से 12 लोगों की मौत, बचाव के लिए सेना बुलाई
- प्रदेश में मरीजों की संख्या हज़ार में पहुँच चुकी है. जो की चिंता का विषय है.
- ये सभी आकड़ें स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये हैं.
- वही सबसे ज्यादा चिंता की बात है की स्वाइन फ़्लू मरीजों की किट की हॉस्पिटलों में भारी कमी है.
- यदि स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या निरंतर ऐसे ही बढ़ती रही तो मरीजों का इलाज संभव नहीं हो सकेगा.
- अभी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के इलाज में लगे डॉक्टरों और नर्स आदि का भी वैक्सीनेशन कराया जा रहा है.
- बावजूद इसे अब तक कई डॉक्टर और नर्स भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:गोरखपुर हादसे पर पीआईएल: सुनवाई कल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें