- लख़नऊ। खबर उत्तरप्रदेश के मैनपुरी से सांमने आयी जहाँ 108 एम्बुलेंस स्टाफ की सजगता से एक नवजात बच्चे की जान बच गई। बच्चे के घर में खुशी का माहौल है।
- पूरे मामले के अनुसार नगला गजा सिंह निवासी अमित की पत्नी रीना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जागीर पर बच्चे को जन्म दिया।
- बच्चे की हालत बेहद गंभीर होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य जागीर के स्टाफ ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
- बच्चे के पिता द्वारा 108 एम्बुलेंस पर फोन किया गया।तो तत्काल108 एम्बुलेंस पहुँच गई।
एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी बताया जिला अस्पताल के लिए लेने पहुँचे तो बच्चे की सांस और नब्ज नहीं चल रही थी
- 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी विजय सिंह ने बताया कि जब वह बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मैनपुरी जिला अस्पताल के लिए लेने पहुँचे तो बच्चे की सांस और नब्ज नहीं चल रही थी।
- ईएमटी विजय सिंह ने बताया कि बच्चे को एम्बुलेंस में मौजूद उपचार उनके द्वारा दिया गया जिससे बच्चे की सांस आयी और बच्चा रोने लगा।
- 108 एम्बुलेंस के पायलट विपिन ने भी खराब मौसम के बावजूद बच्चे को समय से जिला अस्पताल पहुंचा दिया।
- बच्चे के पिता अमित और उनके परिवार ने ईएमटी विजय सिंह और पायलट विपिन की जमकर तारीफ की और उन्हें धन्यवाद भी दिया।