एक दिन के लिए सीएम बनाये जाने की स्टोरी के चलते नायक फिल्म लोगों में काफी पसंद की गई थी. कुछ ऐसा ही मामला आज संगम नगरी इलाहबाद में भी नज़र आया. दरअसल इलाहाबाद के सिविल लाइन थाने में आज 10वीं क्लास की एक छात्रा को एक दिन के लिए थाने का SHO “SHO for a day” बनाया गया.
ये भी पढ़ें :एसएन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे दिनेश शर्मा
पुलिस से गश्त करते हुए वहां चेकिंग अभियान में भी शामिल हुई छात्रा SHO-
- संगम नगरी इलाहाबाद में आज 10वीं कक्षा में पढने वाली एक छात्रा को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया.
- जिसके बाद छात्रा सौम्या दुबे बखूबी SHO का किरदार निभा रही है.
- दरअसल इलाहाबाद में ‘पुलिस बिना समाज’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
- इस प्रतियोगिता में 10वीं की छात्रा सौम्या दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
ये भी पढ़ें :आगरा: पैसेंजर ट्रेन का ब्रेक फेल होने से मचा हडकंप
- ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों ने आम जन और पुलिस के बीच बेहतर सम्बन्ध बनाने के लिए एक पहल की.
- जिसके तहत सौम्या दुबे को एक दिन के लिए सिविल लाइन थाने का SHO बनाया गया.
- जिसके बाद बाद सौम्य ने न केवल पुलिस के साथ गश्त की बल्कि चेकिं अभियान में भी शामिल हुई.
- उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि वह हमारे कामकाज और कार्यों को बारीकी से समझ रही है.
- जिससे वो हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने में भी सक्षम होगी.