उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रम्हपुरी थाने में तैनात एक दारोगा की हैवानियत ने खाकी की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। दरोगा पर आरोप है कि किशोरी को अगवा कर रातभर होटल में रखकर दरोगा ने दुष्कर्म किया।
- किशोरी को तीन दिन तक अपने साथ रखने के बाद दूसरे संप्रदाय के तीन युवकों ने दारोगा को सौंपा था।
- मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण थाने में ही टकराव हो गया।
- रातभर भाजपाईयों और महिला संगठनों ने थाने से लेकर कप्तान आवास तक हंगामा काटा।
- आपको के कप्तान ने आरोपी दारोगा के कृत्य को मुकदमे में शामिल करने के आदेश दिये हैं।
- पुलिस ने दूसरे संप्रदाय के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है।
- दरोगा के खिलाफ इंस्पेक्टर की तरफ से कप्तान को रिपोर्ट भी दी गई है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, टीपीनगर क्षेत्र की रहने वाली किशोरी रेलवे रोड थाना क्षेत्र के तहत एक स्कूल में कक्षा दस की छात्रा है।
- किशोरी ऑटो से रोजाना स्कूल आती जाती थी।
- तभी लिसाड़ी गेट के ऑटो चालक ताहिर ने किशोरी का नंबर ले लिया और फिर उससे मोबाइल पर ताहिर बातें करने लगा।
- उसने अपने अलावा शहजाद और रईस से भी किशोरी की दोस्ती करा दी।
- तीन दिन पहले तीनों ने किशोरी को स्कूल जाते समय अगवा कर लिया।
- किशोरी को फिरोजाबाद और इटावा की ओर ले गए।
- मामला मीडिया में आने के बाद रईस, ताहिर और शहजाद तीनों ही किशोरी को ब्रह्मापुरी थाने ले गए।
- जहां पर दारोगा संजीव डोगरा मौजूद थे। तीनों युवक किशोरी को दारोगा को सौंप कर घर लौट गए।
- किशोरी के परिजनों का आरोप है कि दारोगा किशोरी को परतापुर स्थित एक होटल में ले गया।
- जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
- दारोगा ने बाद में 500 रुपये और एक पर्ची देकर किशोरी को परतापुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया।
- तभी रात में किशोरी की बरामदगी की हल्ला मच गया।
- तत्काल ही पुलिस ने किशोरी के मोबाइल की लोकेशन ली जो परतापुर एरिया में मिली।
- साथ ही दारोगा के दोनों मोबाइल बंद मिले।
- टीपीनगर पुलिस ने वहीं से किशोरी को बरामद कर अज्ञात में अपहरण, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
- वहीं छात्रा ने कैमरे के सामने दरोगा की हैवानियत की कहानी बयान की।
- छात्रा के साथ दरोगा ने वह सब कुछ किया जिसकी खाकी से कभी कल्पना नहीं की जा सकती छात्रा ने कैमरे के सामने कहा कि होटल के कमरे में रातभर मैं अकेली चिल्लाती रही और पुलिस अंकल जबरदस्ती करते रहे।
- बेबस छात्रा के बयान बदलवाने की पुलिस लाख कोशिशों में लगी हुई थी।
सामाजिक संस्थाओं ने की कार्रवाई की मांग
- घटना को लेकर भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा और सारथी संस्था की अध्यक्ष कल्पना पांडेय, अशोक शर्मा व एनजीओ सदस्य संगीता कश्यप ने थाने पहुंचकर हंगामा काटा।
- यह हंगामा थाने से एसएसपी आवास तक चला। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
- भाजपा विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेई कप्तान के आवास पर पहुंचे और आरोप लगाया कि पुलिस तीनों आरोपियों और पुलिस को बचा रही है।
- ऐसा होने नहीं दिया जाएगा प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा।
- इस बीच मामला कहीं सांप्रदायिक रंग न ले, तत्काल ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
- किशोरी का मेडिकल और 161 सीआरपीसी में बयान दर्ज कराये गए।
- इस मामले में एसएसपी मेरठ जे रविंदर गौड़ का कहना है कि आरोप के चलते दारोगा के कृत्य को मुकदमे में शामिल कर लिया गया है।
- साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ को दे दी गई है जॉच में दोषी पाए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'रईस'
#a BJP MLA
#a student of class ten
#animalism
#Ashok Sharma
#auto driver
#BJP Leader
#brahmpuri thana meerut
#charioteer institution
#daroga ne chhatra se kiya balatkar
#dignity
#Etawah
#firozabad
#imagine Pandey
#Inspector
#J. . Ravindra Gaur
#jailer Sanjeev Dogra
#Kamal Dutt Sharma
#khaki
#Kidnapping
#Laxmikant Bajpai
#Meerut
#meerut me daroga ne chhatra se kiya rape
#Pokso Act
#President
#railway road
#rape
#rich
#School
#Shahzad
#ssp meerut
#Student
#Tahir
#teenager
#Teepinagr station
#अध्यक्ष
#अपहरण
#अशोक शर्मा
#इटावा
#एसएसपी मेरठ
#ऑटो चालक
#कक्षा दस की छात्रा
#कमल दत्त शर्मा
#कल्पना पांडेय
#किशोरी
#खाकी
#छात्रा
#जे रविंदर गौड़
#टीपीनगर थाना
#ताहिर
#दरोगा
#दारोगा संजीव डोगरा
#दुष्कर्म
#पॉक्सो एक्ट
#फिरोजाबाद
#बलात्कार
#ब्रम्हपुरी थाना
#भाजपा नेता
#भाजपा विधायक
#मर्यादा
#मेरठ
#रेलवे रोड
#लक्ष्मीकांत वाजपेई
#शहजाद
#सारथी संस्था
#स्कूल
#हैवानियत
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.