Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

109 स्कूलों की 11 हजार बेटियों ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड

11 Thousand School Girls Made Guinness Book of World Records

11 Thousand School Girls Made Guinness Book of World Records

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में अंतरराष्ट्रीय विश्व बालिका दिवस पर विभिन्न स्कूलों की 11 हजार बेटियों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। जिलाधिकारी पुलकित खरे की इस अनोखी पहल में 11 अक्टूबर (गुरुवार) 11 हजार बालिकाएं एक साथ जीआईसी मैदान में खड़ी हुईं। छात्राओं को देखने वालों का मजमा लगा था। वहीं मंच पर जिलाधिकारी के सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि विश्व बालिका दिवस के अवसर पर हरदोई जिला के 109 विद्यालयों की 11 हजार छात्राओं ने एक साथ जीआईसी मैदान में खड़े होकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। जीआईसी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बीके दुबे ने प्रधानाचार्यों से कहा था कि प्रधानाचार्य छात्राओं को सुरक्षित लाकर टोकन के अनुसार निर्धारित स्थल पर बैठाएं।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=-cHpHt4igxE&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/11-Thousand-School-Girls-Made-Guinness-Book-of-World-Records.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सभी बालिकाओं ने स्लोगन व चित्रकला के माध्यम से ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ का संदेश’ दिया। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होने वाले कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम भी मौजूद थी। हरदोई जिला अभी तक सन्नाटे में ही रहता था, लेकिन जिले में कई रिकार्ड बना चुके जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एक और अनोखी पहल की है। बता दें कि डीएम पुलकित खरे को नई दिल्ली में बाल विकास पुष्टाहार द्वारा संचालित राज्य पोषण मिशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुलकित खरे यूपी के पहले डीएम हैं जिन्हें यह पुरस्कार मिला है। उनके साथ देश के चार अन्य डीएम को बेस्ट लीडरशिप एवार्ड दिया गया है।

डीएम ने बताया कि 11 हजार बालिकाओं ने एकत्र होकर यूरेशिया का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। कार्यक्रम के दौरान चार बार के वर्ल्ड रिकार्ड विनर रहे डॉक्टर जगदीश पिल्लई ने डीएम को प्रमाणपत्र दिया। इस दौरान डॉक्टर जगदीश पिल्लई ने कहा कि इतनी भारी संख्या में बेटियों ने एक बाद फिर साबित कर दिया कि बेटों से कम नहीं हैं। बेटियों ने जहां कॉलेज के मैदान पर मानव श्रंखला बनाकर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। वहीं शपथ लेते हुए बेटियों ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का सन्देश भी दिया।

इनपुट- मनोज तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

छठ पूजा 2018: व्रती महिलाएं अस्त होते सूर्य को देंगी अर्घ्य

Sudhir Kumar
6 years ago

विश्वासघात दिवस मना रहे कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज, राजबब्बर सहित कई गिरफ्तार

Sudhir Kumar
6 years ago

वीडियो: स्वीट हाऊस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,जांच शुरू!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version