11 वर्ष की बहिन ने छोटे भाई को दी मुखाग्नि, सभी की आंखें हुई नम
मथुरा-
मांट कस्बा में डेंगू बुखार से मृत छोटे भाई को 11 वर्ष की बहिन ने मुखाग्नि दी। जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।
मांट कस्बा निवासी युवा अधिवक्ता हरेकृष्ण अग्रवाल के इकलौते 10 वर्षीय पुत्र देवराज गोयल उर्फ आयुष की बुधवार को डेंगू (dengue) बुखार के चलते मौत हो गई। मथुरा के एक निजी अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद भी परिजनों का मन नहीं माना और शायद जीवन का कोई लक्षण शेष हो यह सोच कर आयुष को लेकर जयपुर के लिए दौड़ लिए पर रास्ते में दौसा जिले में किसी अस्पताल में दिखाया तो वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया।परिजन उसे मांट ले आये। शव यात्रा की तैयारी चल रही थी कि अचानक परिवार की महिलाओं को लगा कि आयुष के शरीर में अभी हलचल है। पुनः परिजन आयुष को लेकर आगरा दौड़ लिए। यहाँ भी उसे मृत घोषित कर दिया।
देर शाम उसका शव घर फिर लाया गया। और शव यात्रा की तैयारी की जाने लगी। इसी दौरान बात यह उठी कि आयुष को मुखाग्नि कौन दे।पिता हरेकृष्ण अग्रवाल की इच्छा थी,कि वह मुखाग्नि दे।पर समाज के लोगों ने समझाया कि पिता पुत्र को मुखाग्नि नहीं देता। इसके बाद हरेकृष्ण ने इच्छा जताई कि बेटी हिमानी मुखाग्नि देगी। 11 वर्ष की बेटी हिमानी भी इसके लिए सहर्ष तैयार हो गयी।
मांट राजा में यमुना किनारे जब आयुष की चिता को मुखाग्नि देने 11 वर्षीय बहिन आगे बढ़ी तो वहां मौजूद सेंकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं।
Report – Jay
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए
Uttar Pradesh News को Twitter पर फॉलो करें |
Uttar Pradesh News के Facebook से जुड़े |
Uttar Pradesh News के Youtube से जुड़े |
उत्तर प्रदेश की खबरें |