उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। इसी क्रम में सूबे के आगरा जिले में भी पहले चरण के दौरान मतदान किया जा रहा है, मतदान में कई बुजुर्गों ने जोश के साथ चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनना मंजूर किया।
मेरठ में 110 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान:
- सूबे के निकाय चुनाव के तहत बुधवार को पहले चरण के लिए 24 जिलों में मतदान की प्रक्रिया की गयी।
- इस दौरान मतदान के लिए लोगों ने खासा उत्साह देखने को मिला।
- वहीँ मतदान करने में बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे,
- जिसके ताजा उदाहरण आगरा और मेरठ जिले के प्रत्याशी हैं।
- मेरठ के सरूरपुर थाने के कस्बा खिवाई में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।
- सूबे के मेरठ जिले में एक 110 साल की बुजुर्ग महिला भी वोट डालने की होड़ में घर से निकली और मतदान किया।
इन जिलों में हो रहा है मतदान:
- आगरा,
- कानपुर नगर,
- जालौन,
- हमीरपुर,
- चित्रकूट,
- कौशाम्बी,
- प्रतापगढ़,
- उन्नाव,
- हरदोई,
- अमेठी,
- फैजाबाद,
- गोंडा,
- बस्ती,
- गोरखपुर,
- आजमगढ़,
- गाजीपुर,
- सोनभद्र,
- शामली,
- मेरठ,
- हापुड़,
- बिजनौर,
- बदायूं,
- हाथरस,
- कासगंज,
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें