प्रदेश के जौंनपुर जिले के एक गाँव में आज 117 ग्रामीण महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गये. एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय और महामंत्री संदीप तिवारी ने गैस कनेक्शन के वितरण किये.

मछलीशहर मण्डल के गाँव कुरनी में दिया गया गैस कनेक्शन:

जौनपुर जिले के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के मछलीशहर मण्डल के गाँव कुरनी में आज केंद्र सरकार की जनहित योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 117 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन की सुविधा दी गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय और महामन्त्री संदीप तिवारी मौजूद रहे.

जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने इस मौके पर जनसभा में उपस्थित लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांग पेंसन, विधवा पेंसन, वृद्धा पेंसन एवं शौचालय तथा सौभाग्य योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

भाजपा जिला अध्यक्ष और महामंत्री रहे मौजूद:

वहीं जिला महामंत्री ने भी जनमानस को सम्बोधित करते हुए मातृत्व वंदन योजना और आयुष्यमान भारत योजना के बारे में बताया।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह, मंडल महामन्त्री अभिषेक सिंह, आई.टी. विभाग जिला संयोजक अतुल कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान और सेक्टर संयोजक उपस्थित रहे।

गौरतलब हैं कि बीते दिन सीएम योगी ने नीति आयोग की बैठक में भी उज्ज्वला योजना के तहत 2019 तक पात्र सभी लोगों को मुगत गैस कनेक्शन देने के बारे में बताया था.

यूपी में गठबंधन की राजनीति पर भाजपा की जीत की रणनीति

चित्रकूट: जल संकट से जूझ रहे जिले में हैंडपंप पर दशकों से लगा ताला

Video मुरादाबाद: युवती ने दी गले मिलकर ईद की बधाई, युवकों की लगी लाइन

पुलिस भर्ती परीक्षा: DGP संग वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण

वाराणसी: पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी की मौत पर CM की शोक संवेदना

अयोध्या: महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव पर आज से संतों का मेला

मुजफ्फरनगर: कुएं में मिट्टी के नीचे दबे 3 ग्रामीण, खुदाई जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें