यूपी में घने कोहरे का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला फतेहपुर जिला का है यहां घने कोहरे के चलते आज सुबह ट्रकों और रोडवेज बस की भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये निकट के अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

9 ट्रकों व 2 रोडवेज बस की भिड़ंत हुई

  • जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले में गुरुवार सुबह के समय घने कोहरे के कारण NH-2 व बांदा लखनऊ मार्ग पर अचानक 9 ट्रकों व 2 रोडवेज बसों में जोरदार टक्कर हो गयी।
  • इस घटना में 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं।
  • जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
  • वहीं इस मामले में बस कंडक्टर उमेश की माने तो घने कोहरे के कारण ट्रक व रोडवेज में टक्कर लग गयी।
  • वहीं प्रत्यक्षदर्शी की माने तो घने कोहरे के कारण ट्रक व रोडवेज बस में टक्कर हो गयी, जिसने कई लोग घायल हैं।
  • जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
  • वहीं इस मामले में डिप्टी एसपी कपिलदेव मिश्रा की माने तो दो थाना क्षेत्रों में ट्रक व रोडवेज बस में टक्कर हुई है।
  • जिसमे 12 लोग घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें