‘ख़ुशी के साथ दुनिया में हज़ारों ग़म भी होते हैं, कहीं बजती है शहनाई कहीं मातम भी होते हैं.’ ये लाइन मेरठ जनपद में बारात के दौरान हुई फायरिंग पर बिलकुल सटीक बैठती है. दरअसल मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र में आज एक मुस्लिम परिवार की बारात बड़ी ही धूमधाम से निकली थी. लेकिन बारात की ख़ुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब बरात में की गई फायरिंग में एक गोली एक 12 साल के बच्चे को लग गई. जिससे उस बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
ये है पूरा मामला-
https://youtu.be/OaMHQfKJAww
- यूपी के मेरठ जनपद के देहली गेट थाना इलाके के खैरनगर का है मामला.
- जहाँ आज एक मुस्लिम परिवार की बारात बढ़ी ही घूम्धाम से निकली थी.
- इस दौरान बारात के ख़ुशी के माहौल में पटाखों के साथ और फायरिंग की गई.
- मगर फायरिंग के दौरान एक गोली 12 साल के एक बच्चे फ़िरोज़ को लग गई.
- बच्चे को गोली लगते ही बारात की ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया.
ये भी पढ़ें : … ये क्या बोल गए भाजपा सांसद जुगल किशोर
- इस दौरान बच्चे को इलाज के लिए उसके परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर भागे.
- जहाँ इलाज के दौरान नाबालिग बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
- ऐसे में मृतक के परिजन हंगामा कर रहे हैं.
- सूचना मिलने पर मेरठ पुलिस के साथ एसपी सिटी मान सिंह चौहान मौके का पहुंचे है.
- एसपी सिटी मान सिंह ने बताया की बारात में की गई फायरिंग के दौरान बच्चे को गोली लगी थी.
- ऐसे में बारातियों एवं मदद से गोली चलने वाले की तलाश की जा रही है.